Posts

हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 19–7 से हराकर सीनियर पुरुष रग्बी सेवन के खिताब को बखूबी डिफेंड कर बता दिया की हरियाणा असल चैंपियन है।

Image
हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 19–7 से हराकर सीनियर पुरुष रग्बी सेवन के खिताब को बखूबी डिफेंड कर बता दिया की हरियाणा असल चैंपियन है।  हरियाणा की राष्ट्रीय रग्बी सेवन में यह लगातार 7वीं स्वर्णिम जीत है। 11वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष रग्बी सेवन प्रतियोगिता के पहले दिन हरियाणा की टीम ने पहले मैच में छत्तीसगढ़ को 27–0 से हराया तथा दूसरे मैच में मणिपुर को 43–0 से हराकर टॉप 16 में जगह बनाई।  दिन के दूसरे हाफ में हरियाणा ने प्री क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ को 38 –0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।  प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल में हरियाणा ने 12–5 से महाराष्ट्र को कड़े मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच का पहला ट्राई कप्तान मोहित खत्री ने किया और उपकप्तान दीपक पुनिया कन्वर्जन करने में नाकामयाब रहे। इसी बीच महाराष्ट्र भी भी एक ट्राई करने में कामयाब रहा और दोनो टीम 5–5 की बराबरी पर आ गई।  मैच के दूसरे हाफ में प्रिंस खत्री ने सफल ट्राई किया और दीपक पुनिया ने सफल कन्वर्जन कर टीम को 12 के स्कोर पर पहुंचा दिया। इसके बाद महाराष्ट्र मुकाबले में वापस नहीं आ सका।  हरियाणा ने स

Haryana reached in quarter finals of 11 National Rugby Sevens

Image
Pune: On the first day of the 11th National Senior Men's Rugby Sevens Championship, Haryana defeated Chhattisgarh by 27–0 in the first match and defeated Manipur by 43–0 in the second match to make it to the top 16. In the second half of the day, Haryana defeated Chandigarh by 38–0 in the pre-quarterfinals to make it to the quarterfinals. In the quarterfinal, Haryana will face Goa National Games silver medalist Maharashtra. It is worth mentioning that Haryana had won the gold medal by defeating Maharashtra in the final in Goa National Games.

International Rugger Mohit Khatri from Village Kundali of Sonipat District will lead Haryana team as Captain

Image
Mohit Khatri will be the captain of Haryana Senior Men's Rugby Sevens...      Mohit Khatri Captain The 11th National Senior Men's Rugby Sevens Competition is being organized from 29 to 30 June 2024 at Shree Shiv Chhatrapati Sports Complex Balwadi, Pune. For which a 12-member Haryana team has been selected, the captain and vice-captain of the team will be international players Mohit Khatri and Deepak Punia respectively.        Deepak Kumar Punia, Vice Captain  The team will include Vikas Khatri, Mohit Khatri, Neeraj, Prince Khatri, Sahil Tushir, Sachin, Aman Khatri and Tilak Duhan from Sonipat, Aniket from Ambala, Deepak Punia from Hisar and Ajay Deswal from Jhajjar district. Apart from this, Suresh Kumar from Army is also a part of the Haryana team. Haryana Rugby Seven Team file photo  Mr. Narender Singh Mor, Haryana State Rugby Football Association Secretary and Rugby India Qualified manager will lead the team as Manager, the coach of the team will be former international p

हरियाणा रग्बी जूनियर टीम घोषित

Image
9वीं राष्ट्रीय जूनियर लड़कों की रग्बी सेवन प्रतियोगिता के लिए हरियाणा की टीम घोषित।  रॉयल स्पोर्ट्स अकादमी जींद में चल रहे जूनियर लड़कों के कैंप से हरियाणा की जूनियर लड़कों की टीम की घोषणा कर दी गई है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो की 25–26 जून, 2024  को वालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पुणे में आयोजित होनी है।  टीम कोच श्री पंकज और कैंप संयोजक श्री मुनीत बेरवाल तथा जसवंत सिंह ने चयनित खिलाड़ियों के नाम घोषित किए। इस अवसर पर जींद यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक श्री नरेश देशवाल तथा जींद के AEO श्री कुलदीप अहलावत ने चयनित खिलाड़ियों को किट वितरित की। हरियाणा राज्य रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव ने पुणे से बताया की टीम का चयन कैंप के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन, टीम भावना, खेल के  प्रति समर्पण, अनुशासन जैसे पॉइंट्स के आधार पर किया गया है। उन्होंने बताया की टीम मैनेजर रग्बी इंडिया क्वालीफाई श्री मुनीत बेरवाल तथा फिजियो वर्ल्ड रग्बी लेवल 1 क्वालीफाई श्री अंकेश सिन्हा होंगे।  टीम में निम्न खिलाड़ियों को चुना गया है:  अभिमन्यु डागर, हैप्पी चरखी दादरी, अंकुश, अंकित, लक्ष्य, रोहित, ललित सभी हिसार शिवम, अमन चौह

हरियाणा जूनियर लड़कियों की टीम 19वें रैंक पर सिमटी

Image
9वीं राष्ट्रीय जूनियर रग्बी सेवन प्रतियोगिता के दूसरे दिन हरियाणा की लड़कियों की टीम ने पहला मैच उत्तरप्रदेश की टीम के साथ खेला।  रग्बी इंडिया के अध्यक्ष राहुल बोस के साथ हरियाणा जूनियर लड़कियों की टीम  उत्तरप्रदेश की एक बेहतरीन रग्बी टीम को हरियाणा की टीम ने खूब छकाया, किंतु रोकने में कामयाब नहीं हो पाई। पहले ही हाफ में उत्तरप्रदेश ने ट्राई और फिर कन्वर्जन से 7 अंक अर्जित किए उसके अगले ही मिनट फिर से सफल ट्राई और कन्वर्जन से उत्तरप्रदेश ने 7 अंक अर्जित कर बढ़त बनाए रखी शुरू से ही हरियाणा पर दबाव बनाए रखा लेकिन अंततः हरियाणा ने एक सफल ट्राई किया और 5 अंक अर्जित किए उत्तरप्रदेश को 14 पर रोकने के सफल तो रहे पर हरियाणा के खिलाड़ी खुद को फिर मुकाबले में नहीं ला पाए और मैच उत्तरप्रदेश के हाथों 14–5 से गंवा बैठे। मैच के दौरान टीम कप्तान विनिता के चोटिल हो जाने से भी टीम के मनोबल और ताकत पर असर पड़ा।  दूसरे मैच में बिना कप्तान विनिता के हरियाणा ने मणिपुर को 10 – 0 से शिकस्त दी। शुरू से ही बाल को मणिपुर की तरफ रखने में हरियाणा सफल रहा और अच्छी टैकल के दम पर मणिपुर को आगे आने ही नहीं दिया। किंत

राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में हरियाणा ने पंजाब को 10–0 से हराया

Image
9वीं राष्ट्रीय जूनियर रग्बी सेवन प्रतियोगिता के पहले दिन लीग मैचेज में हरियाणा की लड़कियों की टीम ने पहला मैच आंध्र प्रदेश की टीम के साथ खेला।  हरियाणा की टीम ने बेहतरीन डिफेंस करते हुए आंध्र प्रदेश को स्कोर करने से रोके रखा किंतु अटैक मजबूत ना होने के चलते टीम खुद भी स्कोर नहीं कर पाई। टीम की विंगर संध्या पास देने में कामयाब न हो सकी और पहले हाफ के अंतिम एक मिनट में आंध्र प्रदेश पहली ट्राई करके 5 स्कोर बटोरने में कामयाब रहा। सेकंड हाफ में दोनो टीम मजबूती से डटी रहीं और दूसरे हाफ के अंतिम मिनट में टीम की विंगर संध्या ने स्क्रम से बाल लपकी और सीधे ट्राई लाइन के पार ले गई। 400 यार्ड की उनकी स्प्रिंट से टीम मैच को 5–5 की बराबरी पर ले आई।  दूसरा मैच पूल डी की मजबूत टीम पश्चिम बंगाल से खेलते हुए ट्राम ने फिर एक बार बहुत ही मजबूत डिफेंस का प्रदर्शन किया हालांकि पश्चिम बंगाल की टीम अपनी गलतियों के चलते हरियाणा को मौके दे रही थी किंतु हरियाणा की टीम अटैक मजबूत नहीं कर पाई और दूसरे हाफ में पश्चिम बंगाल ट्राई करके 5 स्कोर अर्जित करने में कामयाब रहा।  पोस्ट लीग मैच के बाद हरियाणा का मुकाबला पंजाब

जनता में राजनीति के प्रति उदासीनता है कम वोटिंग का कारण

Image
कम मतदान का बड़ा कारण जनता में उदासीनता होती है। जब जब भारी मतदान होता है वो अधिकतर सत्ता पलटने के लिए होता है। लेकिन कम मतदान का मतलब भी सत्ता के पक्ष में ही हो यह जरूरी नहीं है। कम मतदान के कई कारण हो सकते हैं लेकिन सबसे अहम कारण है जनता का राजनैतिक पार्टियों के प्रति अविश्वास का बढ़ना।  जिसमें पार्टियों के नेताओं का दल बदलना, सत्ता पक्ष का उपेक्षित कार्य ना करना, और विपक्ष का जनता के भरोसा स्थापित ना कर पाना बड़े कारण है जिनसे जनता में उदासीनता आती है।  मौजूदा समय में धीरे धीरे युवा पीढ़ी पर भविष्य को लेकर दबाव बढ़ रहा है भले ही लोग टोलियों में बैठकर जय श्री राम के नारे लगाए लेकिन अंतर मन में भविष्य की चिंता सबको सताती है। रोजगार युवा पीढ़ी की सबसे बड़ी चिंता है।  दूसरी तरफ देश की प्रथम बड़ी राष्ट्रीय पार्टी जनता में अपना विश्वास नहीं बना पा रही। राहुल गांधी ने हालांकि भारत भर की यात्राएं कर लोगों को जोड़ने की भरपूर कोशिश की है किंतु, कृषि बिल, MSP, OPS या अन्य योजनाएं जिनके या तो कांग्रेस खाके तैयार किए थे या लागू लागू नहीं की या खतम की उनकी कारण लोगों में कांग्रेस के प्रति विश्वास