भिवानी के मुक्के आज भी दुनिया पर भारी हैं।

 भिवानी के मुक्के आज भी दुनिया पर भारी हैं। 

कोच भीम अवॉर्डी संजय कुमार के साथ पूजा बोहरा और नूपुर 

बॉक्सिंग की दुनिया में बड़ा हस्ताक्षर, एशियन खेलों के लगातार दो बार के स्वर्णपदक विजेता एकमात्र भारतीय स्वर्गीय #कप्तान_हवा_सिंह की लगाई पौध से भारत को एक के बाद एक शानदार मुक्केबाज मिलता रहा है। 

---------------------------------------------------------

बॉक्सर नीरज गोयत पूजा बोहरा और नरेंद्र मोर

भारतीय महिला बॉक्सिंग में जबरदस्त एंट्री की थी निमरीवाली गाम की #पूजा_बोहरा (पूजा रानी) ने 2009 में तत्कालीन टॉप बॉक्सर प्रीति बेनीवाल को यूथ नेशनल में हराकर। उसके बाद पूजा ने एक के बाद एक शानदार जीत हासिल की जिसमें एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप्स में 2 स्वर्ण के साथ 4 मेडल, एशियन गेम्स का ब्रॉन्ज मेडल और अभी आस्ताना में हुए विश्व बॉक्सिंग कप में रजत पदक जीतना हो। 

--------------------------------------------------------

#नूपुर_श्योराण चरखी दादरी के उमरावास गाम की लड़की ये नया उभरता हुआ नाम है चरखी दादरी की लड़की ने 80 किलोग्राम भारवर्ग में अभी आस्ताना में विश्व बॉक्सिंग कप में स्वर्ण पदक जीता है। इसके पहले नूपुर माता पिता की तरह लंबी चौड़ी कद काठी की नूपुर ने 2019 एशियन चैंपियनशिप में भाग लिया था, फिर 2024 BRICS खेलों में कांस्य पदक जीता और 2023 विश्व बॉक्सिंग प्रतियोगिता में क्वार्टरफाइनलिस्ट रही थी। नूपुर पांच बार की राष्ट्रीय चैंपियन हैं। 

यह जानना दिलचस्प है कि नूपुर की मां श्रीमती मुकेश बास्केट बॉल की एशियाई मेडलिस्ट हैं। इस से भी दिलचस्प यह है कि उनके पिता संजय कुमार खुद अंतराष्ट्रीय बॉक्सर रहे हैं और अपनी उपलब्धियों के लिए उन्हें भीम अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। 

---------------------------------------------------------

कोच संजय, बॉक्सर दिनेश कुमार, बॉक्सर राज कुमार सांगवान और नरेंद्र मोर

इन सब में विशेष बात यह है कि #संजय_कुमार_श्योराण, लगातार 11 बार के राष्ट्रीय चैंपियन और द्रोणाचार्य अवॉर्डी स्वर्गीय हवा सिंह के बेटे हैं। 

और पूजा बोहरा और नूपुर दोनों ही संजय की शागिर्द हैं। आस्ताना में ही स्वर्ण पदक जीतने वाली बाकी दो बॉक्सर धनाना गाम की साक्षी चौधरी (भिवानी बॉक्सिंग क्लब) और भारतीय सेना की बॉक्सर जैस्मीन लम्बोरिया भी भिवानी से ही हैं। 

---------------------------------------------------------

यह भी बताते चलें चरखी दादरी के साहूवास गाम के एशियाई खेलों के स्वर्णपदक विजेता और अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर #राज_कुमार_सांगवान कप्तान हवा सिंह के शिष्य हैं। 

आज आदरणीय कप्तान हवा सिंह जी 25वीं पुण्य तिथि के मौके पर द्रोणाचार्य कैप्टन हवा सिंह बॉक्सिंग अकादमी और संजय कुमार श्योराण को शुभकामनाएं 💐💐💐

पहली तस्वीर में संजय कुमार के साथ पूजा बोहरा और नूपुर हैं, दूसरी तस्वीर में संजय, दिनेश कुमार, राज कुमार सांगवान और मैं हैं तीसरी तस्वीर में बॉक्सर नीरज गोयत पूजा बोहरा और मै हैं 

Narender Mor

Comments

Popular posts from this blog

Haryana Rugby Team will give excellent sporting performance in the 37th National Games Goa.

हिसार की ज्योति होंगी हरियाणा महिला रग्बी सेवन की कप्तान