हिसार की ज्योति होंगी हरियाणा महिला रग्बी सेवन की कप्तान

 हरियाणा राज्य वरिष्ठ महिला रग्बी सेवन टीम घोषित

सीनियर नेशनल महिला रग्बी सेवेंस चैंपियनशिप 23 और 24 अप्रैल, 2025 को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक फील्ड में इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन द्वारा आयोजित की जाएगी। 

प्रदेश की महिला टीम की तैयारी के लिए प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर श्रीमती बबीता सिंह की देखरेख में कोच अमन मलिक मलिक एवं राजेश कुमार की अगुवाई में पानीपत के उग्राखेड़ी रग्बी फील्ड पर 10 से 19 अप्रैल तक लगाया गया था। 

टीम में 12 खिलाड़ियों के साथ 2 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों को रखा गया है। टीम कोच रग्बी इंडिया लेवल वन कॉलीफाइड कोच श्रीमती सुदेश कुमारी को लगाया गया है तथा मैनेजर श्री राजेश कुमार होंगे। टीम को सोनीपत रग्बी संघ के सचिव एवं INLD खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नरेंद्र मोर ने जर्सी प्रदान कर शुभकामनाएं दी। 

बबीता सिंह ने बताया कि टीम में स्थान पाने वाली खिलाड़ी इस प्रकार हैं ज्योति (कप्तान), सरिती हिसार, पायल (उपकप्तान), दीपा, ट्विंकल, सीमा, प्रियंका, ईशा अंजली पानीपत, मानसी जींद, आरती भिवानी, प्रीति फोगट चरखी दादरी। इसके अलावा अनीता चरखी दादरी एवं आरती हिसार को सब्सिट्यूट खिलाड़ियों में स्थान दिया गया है। 

टीम 19 अप्रैल, 2025 को ट्रेन से गुवाहाटी के लिए रवाना होगी और 25 अप्रैल, 2025 को गुवाहाटी से वापस आएगी।

इस अवसर पर, पानीपत रग्बी संघ के सचिव अजय मलिक, कोच राजेश तक्षक, सुदेश कुमारी, अमरदीप मालिक, लैक्रॉस हरियाणा के सचिव राजेश तूरण, पानीपत आर्चरी के सचिव नागेश्वर वशिष्ठ उपस्थित रहे।

#HaryanaRugby #RugbySevens #RugbyIndia


Comments

Popular posts from this blog

Haryana Rugby Team will give excellent sporting performance in the 37th National Games Goa.

भिवानी के मुक्के आज भी दुनिया पर भारी हैं।