हरियाणा अंडर 15 लड़कियों की रग्बी टीम घोषित...

 11 एवं 12 फरवरी को लक्ष्मी बाई इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, ग्वालियर मध्यप्रदेश में होने वाली अंडर 15 लड़कियों की रग्बी सेवन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हरियाणा की टीम की आज घोषणा कर दी गई है। 

निर्मल स्पोर्ट्स अकादमी घिराय में चल रहे हरियाणा रग्बी अंडर 15 लड़कियों ट्रेनिंग कैंप से फाइनल 12 की टीम के साथ 3 अतिरिक्त खिलाड़ियों का चयन किया गया है। 

चयन समिति सदस्य दीपक पुनिया, प्रिंस खत्री, अजय देसवाल एवं नीरज खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि चयन समिति ने पूर्व के प्रदर्शन और खेल के प्रति समर्पण को देखते हुए प्रदेश की वरिष्ठ रग्बी खिलाड़ी भामिनी पाण्डेय को टीम का कोच एवं ज्योति को टीम का मैनेजर नियुक्त किया है। 

टीम में निम्न खिलाड़ियों का प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है, गरिमा, महिमा, खुशबू चरखी दादरी, मनु, आयुषी, रिद्धिमा जींद, सोनू पंचकूला, इशिका, स्नेहा, मुस्कान, निशा एवं दीक्षा हिसार का टॉप बारह में तथा प्रियांशी, ऋतु जींद एवं अंजलि सिरसा का एक्स्ट्रा में चयन किया गया है। 

हिसार रग्बी संघ के सचिव राजू कनोह ने बताया कि लड़कियों की कैंप के दौरान रहने खाने की उचित व्यवस्था की गई थी जिसमें हिसार रग्बी संघ के अध्यक्ष प्रवीण उडान एवं कोषाध्यक्ष नीरज वर्मा का सहयोग रहा। कैंप ऑर्गेनाइजर अमरदीप ने सभी  खिलाड़ियों एवं कोच के लिए रहने और प्रैक्टिस के सुरक्षित माहौल की व्यवस्था की तथा कैंप में कोच के अनुसार भोजन के समय और क्वालिटी का ख्याल रखा गया। 

कैथल रग्बी संघ के सह सचिव कृष्ण द्वारा सभी खिलाड़ियों के लिए आने जाने की ट्रेन टिकट की व्यवस्था की और पानीपत रग्बी संघ की कोषाध्यक्ष बबीता सिंह ने टीम की कीटों की व्यवस्था की है। 

खलाड़ियों को आज कैंप के अंतिम दिन हिसार के आवर्स (OURS) हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ संगीत गौड़ ने कीट प्रदान कर टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही हरियाणा रग्बी एवं खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि भविष्य में OURS हस्पताल हरियाणा प्रदेश के रग्बी खिलाड़ियों के साथ होगा और किसी भी तरह की शारीरिक समस्या का निदान हस्पताल की तरफ से किया जाएगा। हस्पताल की फिजियोथेरेपी टीम को हरियाणा रग्बी टीम के साथ जोड़ा जाएगा ताकि खिलाड़ियों को सीधा लाभ मिले और वे बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रौशन कर सकें। इस अवसर पर पानीपत रग्बी संघ के अध्यक्ष अमन मलिक, चरखी दादरी रग्बी संघ के सचिव राजेश तक्षक, हिसार रग्बी संघ के अध्यक्ष प्रवीण उडान, सचिव राजू कनोह,  अमरदीप तथा हिसार उपस्थित रहे। 

सभी जिला प्रतिनिधियों ने हिसार रग्बी संघ के प्रबंधन के लिए धन्यवाद के साथ साथ टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

#narendermor 

#h



aryanarugby 

Comments

Popular posts from this blog

Haryana Rugby Team will give excellent sporting performance in the 37th National Games Goa.

भिवानी के मुक्के आज भी दुनिया पर भारी हैं।

हिसार की ज्योति होंगी हरियाणा महिला रग्बी सेवन की कप्तान