हरियाणा लड़कियों की सब जूनियर रग्बी टीम पहली बार पहुंची क्वार्टर फाइनल तक .....

हरियाणा लड़कियों की सब जूनियर रग्बी टीम पहली बार पहुंची क्वार्टर फाइनल तक .....


राष्ट्रीय सब जूनियर रग्बी सेवन प्रतियोगिता के पहले दिन हरियाणा ने मणिपुर के खिलाफ पहला लीग मैच खेलते हुए मणिपुर को 10/0 से हराया। हरियाणा की तरफ से पहले मुस्कान और फिर उपकप्तान स्नेहा ने कामयाब ट्राय करके टीम को 10/ 0 की बढ़त दिलाई। दूसरी तरफ मुस्कान और निशा ने दमदार डिफेंस के सहारे मणिपुर की टीम को कोई स्कोर नहीं करने दिया। 

लीग के दूसरे मैच में हरियाणा और राजस्थान के मुकाबले में हरियाणा की टीम 10/0 से राजस्थान से हारी किंतु हार के बावजूद टीम ने अच्छा खेल दिखाते हुए यह स्थापित किया कि राजस्थान जैसी अच्छी रैंकिंग वाली टीम को 10 स्कोर तक रोक सकते हैं तो हरियाणा के बच्चे किसी भी हद तक खेल में आगे जा सकते हैं। हरियाणा की तरफ से इस मैच में बेहतरीन तालमेल तो दिखा साथ ही मुस्कान, निशा और स्नेहा की तरफ से मजबूत डिफेंस भी सामने आया जिसके कारण राजस्थान की टीम 10 से आगे स्कोर नहीं बढ़ा पाई। 

जिसका नतीजा ये रहा कि हरियाणा की सब जूनियर टीम ने लीग मैचेज के बाद की रैंकिंग में 12 रैंक हासिल करके प्री क्वार्टर फाइनल खेलने का सम्मान हासिल किया। 

गौरतलब है कि हरियाणा की लेजेंडरी पुरुष रग्बी सेवन टीम के अलावा कोई भी टीम आजतक प्री क्वार्टर फाइनल तक नहीं पहुंची थी। 

ये पहला मौका था कि टीम प्री क्वार्टर फाइनल में खेली। उत्तरप्रदेश की टीम के सामने उतरी हरियाणा की टीम के लिए जहां स्कोर करना एक चुनौती था वहीं स्कोर रोके रखना उस से भी कहीं अधिक चुनौती पूर्ण था। उत्तरप्रदेश की टीम पहले ही हॉफ से हरियाणा पर हावी हो गई और बॉल हरियाणा की ट्राई लाइन पर ही रखी। हालांकि हरियाणा का डिफेंस मजबूत होने के कारण उत्तरप्रदेश की टीम कोई स्कोर नहीं कर पाई। 

दोनों ही टीम लगातार स्कोर के लिए संघर्ष करती रही और इसी दौरान दोनों टीमों ने बहुत अधिक पेनल्टी और बॉल नॉक भी की। मैच के दोनों हॉफ में दोनों टीमों की तरफ से कोई ट्राय नहीं किया जा सका और खेल लगातार रोचक होता गया। 

एक्स्ट्रा टाइम के फर्स्ट हॉफ में खेलते हुए हरियाणा निखिल में थोड़ा दम दिखाया और बॉल को उत्तरप्रदेश की तरफ मोड़ने में कामयाब हुए, मुस्कान और निशा के जबरदस्त टैकलिंग का नतीजा यह रहा कि उत्तरप्रदेश ट्राई नहीं कर सका। एक्स्ट्रा टाइम के दूसरे हॉफ में टीम की कप्तान खुशबू के हाथ बाल लगी और वो बाल लेकर सपाट ट्राई लाइन पार कर गई ट्राई किया किंतु रेफरी ने इसे अमान्य करार दिया। मैच फिर से शुरू हुआ और इस बार खुशबू नहीं चुकी, उसने अपनी कप्तानी पारी का परिचय देते हुए बाल हाथ में आते ही सर्राटा दौड़ लगाई और बाल लेकर सीधा ट्राय लाइन पार कर गई। हरियाणा को पहली बात क्वार्टर फाइनल तक लाने पर टीम के कोच भामिनी और ज्योति ने खुशी जाहिर की है। हरियाणा रग्बी के सचिव नरेंद्र मोर ने बच्चों और कोच से फोन पर बात करते हुए बताया कि आपका डिफेंस बहुत अच्छा है अब बोल k कंट्रोल करने पर फोकस करें तो खेल का मजा दोगुना हो जाएगा उन्होंने बताया कि हमने अपनी तरफ से हिदायत दी है कि बच्चों को मेंटल और फिजिकल स्ट्रेस से बाहर निकालें और अब उन्हें मैचेज एंजॉय करने दें ताकि वे अपना खेल सुधार सकें। 

इधर टीम की इस उपलब्धि पर देश के प्रतिष्ठित रग्बी क्लब हैरिकेंस के कोच अरुण डागर ने बेटियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। टीम की इस अच्छी उपलब्धि पर जहां अभिभावक खुश हैं वहीं हरियाणा रग्बी से जुड़े तमाम संघों और क्लब्स ने बधाई दी है। हरियाणा राज्य रग्बी संघ की ओर से विशेष कर चरखी दादरी रग्बी संघ के सचिव कोच राजेश, जींद रग्बी संघ से राजेंद्र PTI, SBS स्पोर्ट्स अकादमी सफीदों प्रेमचंद, हिसार रग्बी संघ से अमरजीत घिराय, कोच सुनील, राजू कनोह, नीरज वर्मा की तारीफ की है जिनकी मेहनत की बदौलत प्रदेश से अच्छी टीम तैयार हो पाई।

कल क्वार्टर फाइनल में हरियाणा का मुकाबला दिल्ली की टीम से होगा

Comments

Popular posts from this blog

Haryana Rugby Team will give excellent sporting performance in the 37th National Games Goa.

भिवानी के मुक्के आज भी दुनिया पर भारी हैं।

हिसार की ज्योति होंगी हरियाणा महिला रग्बी सेवन की कप्तान