12 से 25 अप्रैल 2025 तक चलेगा पुरुष रग्बी प्रशिक्षण शिविर
सीनियर राष्ट्रीय रग्बी सेवन प्रतियोगिता जो कि सर्जाबाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक फील्ड पर 27 एवं 28 अप्रैल, 2015 को आयोजित करवाई जाएगी, के लिए हरियाणा टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए खिलाड़ियों का चयन 6 अप्रैल, 2025 को नंगल कलां ग्राउंड पर किया गया। जिसमें प्रदेश भर से 25 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित किया गया।
हितेश डागर, (झज्जर), प्रियांशु (चरखी दादरी) राहुल (भिवानी), रक्षित, संदेश, विकास कुमार (हिसार), अनिकेत (अम्बाला), मोहित, साहिल तुषीर, सचिन, अनुज पाल, दीपक, हैप्पी, यश, कुदरत, सलीम सभी (सोनीपत), राजगुरु (फतेहाबाद) इसके अलावा निम्न अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं लगातार 3 या तीन से अधिक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सीधे प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया गया है: प्रिंस खत्री, नीरज खत्री, विकास खत्री, सुरेश कुमार, तिलक
मोहित खत्री सभी सोनीपत, दीपक कुमार पुनिया हिसार एवं अजय देसवाल झज्जर।
प्रशिक्षण शिविर नांगल कलां रग्बी ग्राउंड पर 12 से 25 अप्रैल तक लगाया जाएगा। मुख्य कोच अरुण डागर एवं भूपेंद्र भोकन होंगे।
Comments
Post a Comment