दीपक कुमार पुनिया होंगे हरियाणा राज्य वरिष्ठ पुरुष रग्बी सेवन टीम के कप्तान

हरियाणा राज्य वरिष्ठ पुरुष रग्बी सेवन टीम के कप्तान होंगे हिसार के दीपक कुमार पुनिया। 

सीनियर नेशनल पुरुष रग्बी सेवेंस चैंपियनशिप 27 और 28 अप्रैल, 2025 को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी  एथलेटिक स्टेडियम (सर्जाबाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) में इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन द्वारा आयोजित की जाएगी। 

           हरियाणा पुरुष रग्बी सेवन टीम का फाइल फोटो 

प्रदेश की पुरुष टीम की तैयारी के लिए प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सोनीपत रग्बी संघ के सचिव नरेंद्र मोर की देखरेख में कोच अरुण डागर एवं भूपेंद्र भोकन की अगुवाई में सोनीपत के नांगल कलां रग्बी फील्ड पर 12 से 25 अप्रैल तक लगाया जा रहा है।

टीम में 12 खिलाड़ियों के साथ 2 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों को रखा गया है। टीम कोच वर्ल्ड रग्बी लेवल टू कॉलीफाइड कोच अरुण डागर को लगाया गया है तथा मैनेजर लोकेश खत्री होंगे। 

टीम में 7 अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है नीरज खत्री, मोहित खत्री, विकास खत्री, प्रिंस खत्री, सुरेश कुमार सभी सोनीपत, अजय देसवाल झज्जर तथा दीपक कुमार पुनिया हिसार जिसमें दो पूर्व एवं दो वर्तमान भारतीय कप्तान शामिल हैं इसके अलावा टीम में प्रदेश के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ियों में शुमार तिलक दुहन, मोहित तुशीर, साहिल तुषीर सोनीपत , अनिकेत अम्बाला एवं हितेश डागर झज्जर को शामिल किया गया है। 

सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों में हैप्पी एवं सचिन सोनीपत को शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि हरियाणा पुरुष रग्बी सेवन टीम विगत कई वर्ष से राष्ट्रीय चैंपियन है जनवरी माह में उत्तराखंड में संपन्न हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में भी हरियाणा ने लगातार चौथी बार स्वर्ण पदक हासिल किया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा फिर से स्वर्ण पर कब्जे के लिए उतरेगा। 

टीम 25 अप्रैल, 2025 को ट्रेन से गुवाहाटी के लिए रवाना होगी और 29 अप्रैल, 2025 को गुवाहाटी से वापस आएगी।

टीम को पूर्व खेल निदेशक हरियाणा एवं कमिश्नर जगदीप सिंह IAS, नलवा से विधायक रणधीर पनिहार,  सोनीपत रग्बी संघ के सचिव एवं INLD खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नरेंद्र मोर, कुंडली के पूर्व सरपंच मनीष खत्री, सोनीपत एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष रविंदर मोर, सचिव विकास गहलावत, INLD जिलाध्यक्ष कुणाल गहलावत ने टीम को शुभकामनाएं दी।

#haryanarugby #rugbyindia #rugbysevens

Comments

Popular posts from this blog

Haryana Rugby Team will give excellent sporting performance in the 37th National Games Goa.

भिवानी के मुक्के आज भी दुनिया पर भारी हैं।

हिसार की ज्योति होंगी हरियाणा महिला रग्बी सेवन की कप्तान