मुंबई में रग्बी प्रीमियर लीग के पहले सीजन में हरियाणा का दबदबा* — इनलो खेल प्रकोष्ठ हरियाणा के संयोजक नरेंद्र मोर ने दी बधाई"
मुंबई में रग्बी प्रीमियर लीग के पहले सीजन में हरियाणा का दबदबा — इनलो खेल प्रकोष्ठ हरियाणा के संयोजक नरेंद्र मोर ने दी बधाई
पिछले दिनों *मुंबई में आयोजित रग्बी प्रीमियर लीग के पहले सीजन* में विश्वविख्यात खिलाड़ियों और कोचों ने हिस्सा लिया। *ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय स्तर के दिग्गज खिलाड़ियों* की भागीदारी के साथ यह आयोजन ऐतिहासिक रहा। इस लीग में *भारतीय खिलाड़ियों को सभी 6 टीमों में मौका दिया गया, जिससे उन्हें वैश्विक स्तर का अनुभव मिला* । खुशी की बात यह रही कि हरियाणा से सबसे ज्यादा खिलाड़ी चयनित हुए। *केवल खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि कोच, मैनेजर, फिजियो आदि की भूमिकाओं में भी हरियाणा के लोगों ने भागीदारी निभाई* ।
इस अवसर पर *इनलो खेल प्रकोष्ठ हरियाणा के संयोजक नरेंद्र मोर ने कहा* कि यह लीग भारतीय रग्बी के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने *भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ और समस्त रग्बी समुदाय को बधाई* देते हुए कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों की बढ़ती भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि हमारा प्रदेश खेलों के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस लीग से भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में टक्कर देने की प्रेरणा और तैयारी मिलेगी।
Comments
Post a Comment