हिसार के दीपक होंगे हरियाणा जूनियर रग्बी के कप्तान
10वीं राष्ट्रीय जूनियर रग्बी सेवन प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के गंगा रग्बी ग्राउंड पर 7 जुलाई से प्रारंभ हुई है जो 13 जुलाई तक चलेगी। प्रतियोगिता में जूनियर लड़कों के मुकाबले 12 एवं 13 जुलाई को करवाए जाएंगे।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाली हरियाणा की टीम का चयन प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन भगत सिंह स्पोर्ट्स अकैडेमी चरखी दादरी में किया गया।
कोच राजेश तक्षक ने बताया कि शिविर से टीम 12 खिलाड़ियों के अलावा 3 सब्सिट्यूट खिलाड़ी एवं कोच व मैनेजर का भी चयन किया गया है।
टीम में हिसार से दीपक को कप्तान बनाया गया और पानीपत के कुलवंत को उप कप्तान बनाया गया है। इनके अलावा टीम में हिसार से लक्ष्य, पानीपत से रचित, रितेश, विनय, पंचकूला के हिमांशु, आयुष, चरखी दादरी से साहिल कादयान, अभिमन्यु डागर एवं झज्जर से रुद्र डागर को रखा गया है। सब्सिट्यूट खिलाड़ियों में चरखी दादरी से नितिन सांगवान और अनुज एवं भिवानी से लक्ष्य बूरा को रखा गया है। टीम कोच राजेश तक्षक और टीम मैनेजर नीरज वर्मा होंगे। विजय प्रकाश चीफ, दिलबाग सिंह एडवोकेट विधायक ने खिलाड़ियों को किट वितरित करके शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर हरियाणा रग्बी के संयोजक नरेंद्र मोर, हिसार रग्बी के अध्यक्ष परवीन उड़ान, राजू कनोह, पानीपत रग्बी के अध्यक्ष अमन मलिक, अजय मलिक, बबीता सिंह, भिवानी रग्बी के रोहित वर्मा, विनोद कुमार, जींद रग्बी से राजेंद्र सैनी, देवेंद्र, जोगेंद्र, गौरव अशरी, चरखी दादरी से अध्यक्ष एडवोकेट मेहरचंद सांगवान, उपाध्यक्ष ओमवीर महाराणा, जयभगवान रावलधी RPS स्कूल की प्राचार्या इत्यादि ने टीम को शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment