इनेलो ने दी भारतीय पुलिस खेल दल को बधाई

विगत दिनों अमेरिका के अलबामा स्थित बर्मिंघम शहर में 21वें विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन से 280 स्वर्ण पदकों समेत कुल 588 पदक जीतकर ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 

भारतीय पुलिस बलों की इस शानदार उपलब्धि में हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों का अप्रतिम योगदान रहा है जिसमें हरियाणा पुलिस, BSF, CISF में विभिन्न पदों पर कार्यरत प्रदेश के खिलाड़ियों ने अनेकों पदक जीतकर प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है। 

इन महत्वपूर्व और गौरवमई पलों में इंडियन नेशनल लोकदल खेल प्रकोष्ठ के हरियाणा प्रदेश संयोजक नरेंद्र मोर ने पदकवीर खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हमारी सरकारों द्वारा समय समय पर खेल नीति और खिलाड़ियों के लिए प्रारंभ की गई योजनाओं का लाभ आज प्रदेश को प्राप्त हो रहा है। 

इंडियन नेशनल लोकदल खेल प्रकोष्ठ के हरियाणा संयोजक नरेंद्र मोर ने कहा विश्व भर में भारतीय पुलिस बलों का नाम ऊंचा करने वाले खिलाड़ियों में विशेषकर महिलाओं का बहुत योगदान रहा है हरियाणा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी प्रकाश चौटाला ने सिडनी ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी को 25 लाख का नकद इनाम देकर महिला खिलाड़ियों हौसला बढ़ाया था उसी का परिणाम है कि प्रदेश की बेटियां बेटों से आगे बढ़कर पदक जीत रही हैं। 

इस बार के विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेलों में जहां ITBP पंचकूला में कार्यरत पानीपत के नौल्था गांव की रेणु जागलान ने कराटे खेल की एकल एवं टीम स्पर्धाओं में दोहरा स्वर्ण पदक जीता वहीं, हरियाणा पुलिस में हवलदार पानीपत के सिवाह गांव की संतोष शर्मा ने 76 किलोग्राम भारवर्ग में कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता, असम राइफल्स में तैनात कैथल की फतेहपुर गांव की स्नेहा ठाकुर ने ताइक्वांडो में रजत पदक जीता, बीएसएफ में तैनात चरखी दादरी के रावलधी गांव से पहलवान सपना कुमारी ने 59 किलोग्राम भारवर्ग में कुश्ती का स्वर्ण पदक जीता है, रोहतक के मोखरा गांव की तनु ने बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीता है बीएसएफ में तैनात ASI रेणु ने 10किमी क्रॉस कंट्री, 5 हजार मीटर, 10 हजार मीटर, हॉफ मैराथन, हॉफ मैराथन टीम में कुल  5 स्वर्ण पदक एवं 1500 मीटर में रजत पदक हासिल किया है। 

पुरुषों में सोनीपत के लड़सौली गांव के हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर हिंद पहलवान नवीन मोर ने 130 की ग्राम ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती में स्वर्ण तथा फ्री स्टाइल में रजत पदक जीता है, पानीपत जिले से हरियाणा पुलिस में ASI दिलजीत जागलान ने आर्म रेसलिंग में रजत पदक जीता है, रोहतक के रुड़की गांव के आशीष ने बॉक्सिंग में रजत पदक जीता है, हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने आर्म रेसलिंग में रजत पदक हासिल किया है, CISF में तैनात गुरजीत सिंह ने ऊंची कूद में स्वर्ण, हैमर थ्रो में रजत एवं,  डेकाथलन, ट्रिपल जंप, पोल वाल्ट में कांस्य पदक हासिल किए, कुश्ती में CISF में झज्जर के ASI सनी कुमार, सोनीपत से हेड कांस्टेबल अजय डागर, हरीश एवं हिसार से हेड कांस्टेबल अभिमन्यु ने स्वर्ण तथा हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर जगबीर ने रजत पदक जीते हैं। 

मोर ने कहा हम इंडियन नेशनल लोकदल को ओर से सभी खिलाड़ियों, हरियाणा पुलिस, BSF, ITBP, CISF को बधाई देते हैं साथ ही 588 पदकों की ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय पुलिस की संयुक्त टीम को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

Haryana Rugby Team will give excellent sporting performance in the 37th National Games Goa.

भिवानी के मुक्के आज भी दुनिया पर भारी हैं।

हिसार की ज्योति होंगी हरियाणा महिला रग्बी सेवन की कप्तान